March 21, 2025

PeaceNews

Bhinmal, Rajasthan

मुंबई किंग सर्किल लायनेस क्लब के द्वारा वेलनेस बाई विल पावर विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता को मेन स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया जिसमें बीके गीता ने सर्वांगीण स्वास्थ्य के लिए अपनी दिनचर्या, खुशी, स्वभाव व संस्कार परिवर्तन जैसे विषयों पर ध्यान खिंचवाया साथ ही आध्यात्मिक विटमिन्स एबी सीडी ई का अर्थ भी बताया। इस वेबिनार का क्लब की सभी महिला सदस्यों ने लाभ लिया और आयोजकों ने बीके गीता का आभार मानते हुए उनकी बातों को जीवन में अपनाने की सहमति जताई।