मुंबई किंग सर्किल लायनेस क्लब के द्वारा वेलनेस बाई विल पावर विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता को मेन स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया जिसमें बीके गीता ने सर्वांगीण स्वास्थ्य के लिए अपनी दिनचर्या, खुशी, स्वभाव व संस्कार परिवर्तन जैसे विषयों पर ध्यान खिंचवाया साथ ही आध्यात्मिक विटमिन्स एबी सीडी ई का अर्थ भी बताया। इस वेबिनार का क्लब की सभी महिला सदस्यों ने लाभ लिया और आयोजकों ने बीके गीता का आभार मानते हुए उनकी बातों को जीवन में अपनाने की सहमति जताई।
More Stories
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट सेवाकेंद्र “गुजरात दिवस” का भव्य उत्सव
ब्रह्माकुमारीज़ वडोदरा में राजयोग भट्टी का आयोजन