गुजरात में भरूच डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन और वुमेंस फोरम एण्ड इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में फ्रॉम हर्ट टू होप विषय पर वेबिनार का आयोजन कर माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डॉ. सुनीता को विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया इस वेबिनार में बीके डॉ. सुनीता ने बताया कि आज दुनिया में बहुत सारे लोग निराशावादी व तनावग्रसित हो गए हैं, उन्हें स्वयं से कोई उम्मीद, आशा नहीं रही है जबकि दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है जिसमें विशेषताएं न हों, इसलिए पास्ट की बातों से प्रभावित होने के बजाए प्रेज़ेंट में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने का प्रयास करना चाहिए इसके अलावा उन्होंने आशावादी बनने के और भी कई बातें बताई।
More Stories
राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र पर प्रोग्राम का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ राजकोट सेवाकेंद्र “गुजरात दिवस” का भव्य उत्सव
ब्रह्माकुमारीज़ वडोदरा में राजयोग भट्टी का आयोजन