March 20, 2025

PeaceNews

Balotra, Rajasthan

जहां ज्ञान होता है होता है वहां निर्भयता अपने आप आ जाती है ये बात ब्रह्माकुमारीज़ में शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय ने राजस्थान के बालोतरा सेवाकेंद्र द्वारा वर्तमान समय में तनावमुक्त जीवन विषय पर आयोजित वेबिनार के दौरान कही।
वहीं कॉरपोरेट ट्रेनर बीके डॉ. इ वी स्वामीनाथन, जोधपुर से शिक्षा विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर पृथ्वी राज दवे, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा ने भी विषय पर गहराई से बात की उन्होंने क्या बताया आईए देखते हैं