March 21, 2025

PeaceNews

Ahmednagar

BK members presented smallest lotus of the World to National President of BJP Mr. Amit Shah, made aware with the activities of the institution in meeting at Ahmednagar in Maharashtra

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बीके दीपक हरके ने विश्व का सबसे छोटा कमल भेंट किया और ब्रह्माकुमारीज संस्था की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कमलपुष्प समान पवित्र जीवन बनाने का संदेश दिया। इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस भेंट को सहर्ष स्वीकार किया तथा माउंट आबू आने के निमंत्रण को स्वीकार कर भविष्य में आने का आश्वासन दिया।