Ahemdabad
अहमदाबाद में ओधव के श्री वरिया प्रजापति चौविसी ज्ञाति द्वारा प्रजापति मिलन मंदिर राजेंद्र पार्क में ईश्वरीय संदेश के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गुजरात सरकार के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा सहित नगर के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कोकिला ने परमात्म संदेश देते हुये कहा कि वर्तमान समय धर्म की अति ग्लानि का समय है इस समय स्वयं भगवान अपने ज्ञान एवं राजयोग द्वारा स्वर्णिम दुनिया की स्थापना कर रहे हैं, जहां मानव सर्वगुणों से संपन्न होगा। साथ ही अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।