March 21, 2025

PeaceNews

TamilNadu

चेन्नई से पूर्व तमिलनाडु के मदुरई में बीके शिवानी ने शिरकत की। जहां राजा मुथईयाह मंदरम में यू आर स्क्रीप्टराइटर ऑफ योर लाईफ विषय पर उन्होंने चर्चा की और बताया कि इस मौके पर सबजोन कार्डिनेटर बीके उमा, डायरेक्टर बीके मीनाक्षी, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस शैलेश कुमार यादव, मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस जी आर स्वामीनाथन, बीके पंड्यामणि समेत कई लोग उपस्थित थे।