March 20, 2025

PeaceNews

Shanti Sarovar

येसा ही अध्यात्मिक महौल छत्तीसगढ़ के रायपुर में था जहां शांति सरोवर सेवाकेंद्र द्वारा भी चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, क्षेत्रिय निदेशिका बीके कमला, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सविता एवं बीके रश्मि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस चैतन्य झांकी में देवियों के महत्व को दर्शानें के लिए संगीतमय कमेंट्री के लह पर एक एक करके पहाडों पर देवियों का प्रकट होना ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसा मानो सारे तीर्थ एक ही स्थान पर हो गये हो लोगो ने अपने अनुभव में बताया की हमने अपने पूर्ण जीवन काल में ऐसी सुंदर व भव्य झांकी उन्होंने पहली बार देखी इसे देखकर हम स्वयं को तनावमुक्त महसूस कर रहे हैं।