March 21, 2025

PeaceNews

Sangareddy, Telangana

तेलंगाना जहां संगारेड्डी सेवाकेन्द्र द्वारा संचालित रेडियो मंजीरा 90.8 एफ.एम. स्टेशन का उद्घाटन भी बीके संतोष के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह सेवा का एक अच्छा माध्यम है जो सेवाओं की रफ्तार को तेज़ी से बढ़ाता है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सेवाकेन्द्र द्वारा लाइव दिखाया गया था जिसके माध्यम से सेवाकेन्द्र से जुड़े बड़ी संख्या में सदस्यों ने पूरा कार्यक्रम का लाभ लिया और बीके संतोष समेत रेडियो स्टूडियो की निदेशिका बीके सुमंगला के आशीर्वचनों से लाभन्वित हुए।