Newly Constructed Shakti Sarovar
1 min readसंस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी के तमिलनाडु पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया I दादी के पहुंचने पर मेत्तुकदै में नवनिर्मित शक्ति सरोवर तपोवन रिट्रीट सेंटर का शुभारंभ हुआ इस दौरान एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजित था ,जिसका उद्घाटन दादी जानकी, थिअगाराजर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चेयरमेन करूमुत्तु टी कन्नन, संस्था के सूचना निदेशक बी.के. करूणा, कार्यकारी सचिव बी.के. मृत्युंजय, तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कार्डिनेटर बी.के. बीना, मदुरई सबज़ोन प्रभारी बी.के. मिनाक्षी समेत अनेक गणमान्य लोगो ने किया।