Maharashtra
महाराष्ट्र में सोलापुर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया जिसमें स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका बीके सोमप्रभा ने पुलिस सह आयुक्त शर्मिष्ठा घारगे वालावलकर, वरिष्ठ न्यायधीश विजय मराठे, समाज सेवक चंदू देढिया, हीराचंद नेमचंद धर्मशाला के संचालक दीपक आहेरकर, चार्टर्ड एकाउंटेंट सी. आर. दोशी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों को आत्म स्मृति का तिलक लगाया एवं राखी बांधी।
इस अवसर पर बीके सोमप्रभा ने व्यर्थ न सुनने एवं अपने चिंतन को श्रेष्ठ बनाने की प्रतिज्ञा कराई एवं रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताते हुये कहा कि यह त्यौहार पवित्रता का त्यौहार है जिसको जीवन में धारण करने से यह दुनिया स्वर्ग के समान सुखदायी बन जाती है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक, व्यक्तिगत एवं वैश्विक सभी समस्याओं का समाधान कर देता है।