Karnataka
इसके साथ ही बैंगलुरू के बसवानागुडी सेवाकेंद्र पर अवॉर्ड सेरिमनी ऑफ एजुकेशनिस्ट्स हू एनलाइटेन लाईफ विथ एजुकेशन विषय पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ शहर के मुख्य शिक्षाविदों समेत कई बीके सदस्यों ने दीप जलाकर किया। इस उपलक्ष में कर्नाटक सरकार के लगभग 100 टीचर्स को सम्मानित किया गया व मूल्यों की प्रेरणा देने वाले सौगात भेंट किए।
इस मौके पर बीके कल्याणा ने बताया कि एक शिक्षक को बच्चों के साथ कैसा व्यवहार रखना चाहिए जिससे उनकी दी हुई शिक्षाओं का लाभ वे पूरा ले सकें। अंत में सभी शिक्षकों ने महसूस किया कि चाहे स्कूल व कॉलेज हो अथवा घर लेकिन किसी भी संबंध को बेहतर बनाने के लिए जीवन में मूल्यों का होना जरूरी है।