Workshop on the key to success
अब खबर है बेंगलोर के जाकूर सेवाकेंद्र की जहॉ पर की टू सक्सेस विशय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें गर्वमेंट जूनियर कम्पोजिट कॉलेज के प्रिंसिपल सम्पत कुमार, संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, सबजोन निदेशिका बीके पदमा, बीके वैभव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दादी रतनमोहिनी ने सर्व के प्रति कल्याण की वृति रखना ही सफलता का आधार बताया साथ ही बीके वैभव ने जीवन में आने वाली परिस्थितियों का सामना करने के की विधियॉ बताई एवं ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी।