Karnataka
कर्नाटक के मैंगलोर में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विश्वेश्वरी ने खाद्यय और नागरिक आपूर्ति मंत्री यू.टी. खादेर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य इवान डिसूज़ा, विधायक जे. आर. लोबो, पश्चिम रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हरिशेखरन, महापौर कविता सनिल समेत बिशप रेवपाल डिसूजा को आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया एवं शांति एवं पावनता का प्रतीक रक्षासूत्र बांधकर शिव पिता का संदेश दिया।