बैंगलुरू के शेशाद्रीपुरम फर्स्ट ग्रेड कॉलेज ऑडिटोरियम में हैप्पीनेस एण्ड मेडिटेशन रिट्रीट का आयोजन किया गया। विन द गेम ऑफ लाईफ विषय पर आयोजित 3 दिवसीय इस रिट्रीट का उद्घाटन डीआइजी बी एस गुजरैल, प्रोफेसर पी वी मैथ्यूस, दिल्ली पब्लिक स्कूल की वाइस प्रींसीपल गीता, लायंस क्लब के सेक्रेटरी एन एस नायक, बीके ओंकारचंद, कुमारापार्क सबजोन प्रभारी बीके सरोजा, येलहंका की एडमिनिस्ट्रेटर बीके विजयलक्ष्मी ने दीप जलाकर किया व अपने विचार रखे।
इस 3 दिवसीय रिट्रीट में पॉवर ऑफ पॉजीटिव थिंकिंग और सक्सेज़ विदआउट स्ट्रेस जैने अनेक विषयों पर भी बीके ओंकार ने चर्चा की।
इस मौके पर नृत्य द्वारा मनोरंजन करने के साथ ही कई गतिविधियों के माध्यम से सभी के तनाव को दूर करने का प्रयास किया गया। जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज़ बेंगलुरु भवन का उद्घाटन
ब्रह्मकुमारीज महाराष्ट्र नशा बंदी मंडल की ओर से व्यसनमुक्ति कार्यक्रम
ब्रह्मकुमारी कर्नाटक सेवा केंद्र में “नव वर्ष नव प्रकाश” कार्यक्रम आयोजित