March 20, 2025

PeaceNews

Happiness and Meditation Retreat

बैंगलुरू के शेशाद्रीपुरम फर्स्ट ग्रेड कॉलेज ऑडिटोरियम में हैप्पीनेस एण्ड मेडिटेशन रिट्रीट का आयोजन किया गया। विन द गेम ऑफ लाईफ विषय पर आयोजित 3 दिवसीय इस रिट्रीट का उद्घाटन डीआइजी बी एस गुजरैल, प्रोफेसर पी वी मैथ्यूस, दिल्ली पब्लिक स्कूल की वाइस प्रींसीपल गीता, लायंस क्लब के सेक्रेटरी एन एस नायक, बीके ओंकारचंद, कुमारापार्क सबजोन प्रभारी बीके सरोजा, येलहंका की एडमिनिस्ट्रेटर बीके विजयलक्ष्मी ने दीप जलाकर किया व अपने विचार रखे।
इस 3 दिवसीय रिट्रीट में पॉवर ऑफ पॉजीटिव थिंकिंग और सक्सेज़ विदआउट स्ट्रेस जैने अनेक विषयों पर भी बीके ओंकार ने चर्चा की।
इस मौके पर नृत्य द्वारा मनोरंजन करने के साथ ही कई गतिविधियों के माध्यम से सभी के तनाव को दूर करने का प्रयास किया गया। जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया।