March 20, 2025

PeaceNews

Gulbarga

कनार्टक के गुलबर्गा स्थित अमृत सरोवर रिट्रीट सेंटर पर नये हॉल लाइट हाउस के उद्घाटन समाज सेवा प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके अमीरचंद, राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम, गुलबर्गा सबज़ोन प्रभारी बीके विजया, गुरूग्राम के ओआरसी की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजया, दिल्ली के मालवीय नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुंदरी, खानपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा, मध्यप्रदेश के छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलेजा समेत अनेक वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान बीके अमीरचंद ने अपनी शुभकामनाएं देते कहा कि भविष्य में इस हॉल द्वारा अनेक लोगों को लाईट बनाने का कार्य करेगा वहीं अंत में सभी ने केक काटकर खुशियां मनाई।