March 21, 2025

PeaceNews

Gulbarga, Karnataka

कर्नाटक के गुलबर्गा में नवनिर्मित आवासीय परिसर सतकार भवन का शुभारम्भ किया गया। इस खास मौके पर बीके संतोष, गुलबर्गा सबज़ोन प्रभारी बीके विजया, वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके प्रेम ने दीप प्रज्वलित कर भवन का उद्घाटन किया।
यह भवन अमृत सरोवर के भीतर ही बनाया गया है जिसमें 12 अर्पाटमेंट में 200 लोगों की रहने का प्रबंध किया जा सकता है। इस दौरान बीके संतोष ने आगामी ईश्वरीय सेवाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।