Chikodi, Karnataka

कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण है, कृषि क्षेत्र में महिलाओं की सक्रीय भागीदारी में वृद्धि करने के उद्देश से राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया जाता है। खबर कर्नाटक के चिकोडी की है जहां पर चिकोडी कृषि विभाग द्वारा विशेष महिला किसान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री शशिकला जोले, ब्रह्माकुमारिज से चिकोडी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता, चिकोडी में कृषि उप निदेशक एल.आई. रुदगी एवं सहायक कृषि निदेशक मंजूनाथ जनमत्ती को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया।