March 20, 2025

PeaceNews

Chennai, Tamil Nadu

मानसिक अस्वस्थता दुनिया भर में सबसे बड़ी समस्या है विश्व में मानसिक और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की समस्या से जूझ रहे लोगों में भारत का करीब 15 प्रतिशत हिस्सा शामिल है इन्ही कुछ अहम बातों को मद्दे नजर रखते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के चिकित्सक प्रभाग एवं तमिलनाडु ज़ोन द्वारा विटामिन्स फॉर हेल्दी माइंड थीम पर ऑनलाइन कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें मेडिकल फील्ड से जुडी कई विख्यात हस्तियों में पद्मविभूषण डॉ. वी शांता, चेन्नई काउंसलिंग फाउंडेशन की कोफाउंडर सरस भास्कर, पद्मश्री डॉ. जी भक्तवत्सलम समेत अन्य अतिथियों ने हिस्सा लिया साथ ही मानसिक बिमारियों से उभरने के कई टिप्स दिए। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में फेमस वायोलिन-वादक लालगुडी विजयलक्ष्मी, प्लेबैक सिंगर गनु बालसुब्रमण्यम एवं क्लासिकल डांसर अनन्या ने अपनी कला से सभी को भावविभोर किया तो वही आगे मुंबई से साइकोथेरोपिस्ट डॉ गिरीश पटेल, मुख्यालय से डॉ बनारसीलाल शाह, डायबीटोलोजिस्ट डॉ. श्रीमंत साहू, अद्यार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मुथुमणि समेत अन्य सदस्यों ने अपना उद्बोधन दिया।