March 20, 2025

PeaceNews

Bengaluru

बैंगलुरू में बैंगलुरू इलैक्ट्रानिक्स लिमिटेड में सिफ्ट फ्राम डूइंग टू बीइंग विषय पर एक दिवसीय एक्पैरीमेंटल रिट्रीट का आयोजन किया गया  जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के वीवी पुरम् सेवाकेंद्र द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से आध्यात्मिकता और विज्ञान के सुंदर मिश्रण को प्रदर्शित किया गया  जिसका लगभग 900 से अधिक प्रतिभागियों ने अवलोकन  किया। इस दौरान कई प्रतिभागियों ने बडी रूचि लेते हुए कई प्रश्न पूछे  जिनका बीके सदस्यों ने बडी ही सरलता से प्रभावशाली उत्तर दिया।

इस दौरान सिफ्ट फ्राम डूइंग टू बीइंग विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में जानकारों ने बताया कि जब हम किसी कार्य को करने की दृढ़ प्रतिज्ञा कर लेते हैं तो हमारा ब्रेन ऐसे हॉर्मोनस को सिक्रिट करता है  जो हमारी बॉडी को उस टास्क को परफार्म करने में मदद करता है और मेडिटेशन हमारे संकल्पों में दृढ़ता लाने, विचारों को चैनलाईज करने और विजूलाइजेशन करने में भरपूर मदद करता है।

वहीं बैंगलुरू इलैक्ट्रानिक्स लिमिटेड के निदेशक गिरीश कुमार ने उदाहरण द्वारा समझाया कि सही दिशा के बगैर हम केवल स्पीड से सही परिणाम प्राप्त नहीं कर सकते।