Bengaluru, Karnataka

आज दुनिया में जो खराब हालात हैं उसे ठीक करना हमारे कंट्रोल में नहीं है लेकिन हां हम सभी इतना जरूर कर सकते हैं कि स्वयं को उन बातों के प्रभाव में आने से बचा सकें, स्वयं को नकारात्मक, कमजोर और दुखी होने से रोक सकें ऐसी तमाम बातों की जानकारी देने व लोगों को सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने की प्रेरणा देने के लक्ष्य के साथ बैंगलोर सिटी सबजोन की निदेशिका बीके पदमा के निर्देशन में बीइंग पॉजीटिव नो मैटर कोरोना विषय पर ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया जिसमें माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका और इंटरनेशनल मैनेजमेंट कंसल्टेंट बीके डॉ. सुनीता ने मुख्य रूप से अपना संबोधन दिया।