March 21, 2025

PeaceNews

Belgaum, Karnataka

कर्नाटक के बेलगाम में विश्वेश्वराया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और ब्रह्माकुमारीज़ के वैज्ञानिक एवं अभियंता प्रभाग तथा स्थानीय सेवाकेंद्र के संयुक्त प्रयास से आत्म निर्भर भारत- संकट को अवसर में बदलें विषय पर इंटरनेशनल इ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर करीसीदप्पा ने उद्घाटन सत्र में संबोधित किया तो वहीं माउण्ट आबू से प्रभाग के अध्यक्ष बीके मोहन ने सेल्फ रेलिएंट, जर्मनी से इंडिया वन सोलार थर्मल पावर प्रोजेक्ट के हेड बीके गोलो पिल्ज़, दिल्ली से तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष समेत अनेक सदस्यों ने सैनिटाइज़िंग द सेल्फ, साइंस ऑफ वेल बीइंग जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की।