Abu Road, Rajasthan

2020 का वर्ष विशेष कोरोना कॉल के डरावने और विषम परिस्थितियों वाला रहा। इससे उबरने के उम्मीदों और नये आशाओं के साथ नया साल ऑनलाईन मनाया गया। कोरोना कॉल गाइडलाईन को ध्यान में रखते हुए संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वेर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ईशू दादी, कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर लोगों से आह्वान किया गया कि वे आध्यात्मिक रुप से सशक्त बनें तथा कारोना को अपने आत्म बल से हराने के लिए जीवन में आध्यात्मिकता का समावेश कर विषम परिस्थितियों में भी विजयी बनें।