Abu Road, Rajasthan
1 min read
खेल प्रभाग एवं मेडिकल प्रभाग के बाद अब अगली खबर सुरक्षा सेवा प्रभाग से जुडी है जी हां संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा विशेष राजस्थान के पुलिस पेर्सोंनेल्स के लिए स्व सशक्तिकरण विषय पर वेबिनर आयोजित हुआ जिसे जयपुर के वैशालीनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चन्द्रकला ने संबोधित किया। सभी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जिए जा रहे है, चाहे उसकी कीमत तनाव भरी जिन्दगी के रूप में चुकानी पडै, तनाव प्रबंधन से जुडी ऐसी गहन बातों पर इसी कड़ी में आगे कॉर्पोरेट ट्रेनर बीके ईवी स्वामीनाथन ने अपने विचार व्यक्त किए।