March 21, 2025

PeaceNews

Hyderabad, Telangana

अपनी सारी जिम्मेवारिया निभाते हुए अपने मन को लाइट रखना एक कला है.. इस कोरोना काल में भले हम कई लोगों से दूर रहे हो लेकिन स्वयं के करीब आने का ये मौका बना इस चैलेंज को अपोर्च्यूनिटी की तरह समझने से खुशी बरकरार रही हर कोई इस कला को सीखे इस उद्देश से हैदराबाद में ब्रह्माकुमारिज के शांति सरोवर रिट्रीट सेण्टर द्वारा लिविंग लाइट विषय के तहत ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया जिसे विशाखापट्नम से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शिवलीला ने मार्गदर्शित किया