वर्तमान समय बच्चों को ऐसी शिक्षा देने की जरूरत है जो कि मानवीय और नैतिक मूल्यों से भरपूर हो और बच्चों को चरित्रवान बनाने में मदद करें, ऐसी ही मंसा को लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शांति सरोवर में आयोजित किए गए समर कैंप का समापन हो गया।
समापन सत्र में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक रजत मूना ने कहा कि वर्तमान समय समाज में पाश्चातीय सभ्यता पूरी तरह से हावी हो चुकी है, बच्चों का अधिकांश समय मोबाईल, टीवी और इंटरनेट में गुजर जाता है, ऐसे में उनके उपर ठीक से ध्यान नहीं दिया जाए तो उनके बिगढ़ने की संभावना बनी रहती है और उन्होनें माता–पिता से रोजाना थोडा समय बच्चों के लिए निकालने का सुझाव दिया साथ ही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाण्डे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
रायपुर की क्षेत्रिय निदेशिका बीके कमला ने बच्चों को बाल्यावस्था से ही ध्यान देने की अपील की।
अंत में अतिथियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में राजयोग शिक्षिका बीके नीलम समेत बड़ी संख्या में बच्चे तथा उनके अभिभावक मौजूद थे।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज ओडिशा “विश्व शांति सरोवर” का 19वां वार्षिक दिवस
Panipat, Haryana
Workshop in Jagdamba Bhawan