Chennai – Happy Village Retreat Center
चेन्नई स्थित हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर में भी युवाओं के लिए तीन दिवसीय रिट्रीट का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे तमिलनाडू स्टेट से 150 युवाओं ने उमंग उत्साह से पार्टीसिपेट किया।रिट्रीट के दौरान युवाओं को साइलेंस व स्प्रीचुअल विज़डम को समझने के लिए सोल स्पा, गुडनेस कैफे तथा टनल ऑफ ब्लेसिंगस जैसी कई क्रिएटिव कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
इन कार्यशालाओं के दौरान पचियप्पा महिला कॉलेज की प्रचार्या डॉ. मुथुलक्ष्मी, तमिनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डीनेटर बीके बीना, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावथी, कार्यक्रम की कॉर्डीनेटर बीके रंजानी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया व मूल्य आधारित गतिविधियां भी कराई।