Abu Road, Rajasthan

आजकल सोशल मीडिया के साधन जैसे वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि द्वारा फेक न्यूज का जैसे दौर सा चल पड़ा है खबर देखने व सुनने में सत्य प्रतीत होती है और उसे आगे हम फारवर्ड भी करते चले जाते हैं फेक न्यूज लोगो को गुमराह करने के लिए या छवि खराब करने के लिए होती है लोगों को इस फेक न्यूज के प्रति जागरूक करने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा संचालित रेडियो मधुबन 90.4 एफ ने ‘फैक्टशाला’ कार्यक्रम का अयोजन किया है।
इस कार्यक्रम के द्वारा रेडियो मधुबन लोगों को गलत खबरों से अवगत करायेगा ताकि लोग जागरूक बन सके। यह कार्यक्रम सप्ताह में 3 बार प्रसारित होगा। यह गूगल डॉट ओआरजी तथा गूगल इनिशिएटिव के सहयोग से किया गया है।