March 20, 2025

PeaceNews

Workshop on ‘Necessity of Spirituality in Business’

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मंडल आयुक्त के सभागार में भी ‘व्यापार में आध्यात्मिकता की आवश्यकता’ विषय पर कार्यशाला हुई। जिसके लिए अलिगढ़ मंडला आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के स्थानीय सेवाकेंद्र के सदस्यों को मुख्य वक्ता के तौर पर आंमत्रित किया था।
कार्यशाला में राजयोग शिक्षिका बीके नीरू ने आध्यात्मिकता की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की, तो बीके सत्यप्रकाश ने संस्था द्वारा सिखाए जा रहे राजयोग मेडीटेशन के बारे में बताते हुए कहा कि इसके अभ्यास से अनेक लोग नशे से मुक्त हुए हैं और उनके जीवन में खुशहाली आई है।