Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी बचाओ, सशक्त बनाओ पर आयोजन आनंदपुरी कॉलोनी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके शांता ने शरीर के गुणों की जानकारी के साथ शिक्षा प्रणाली में आत्मा के गुणों और शक्तियों की भी जानकारी शामिल करने की कही बात इसके साथ ही अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शहर में निकाली रैली बेटियों को पढ़ाना, बचाना व दैवी गुणों से सजाना और जब छोड़गें के पांच विकार, तभी मिटेगा भ्रष्टाचार जैसे लगाये नारे नगर पंचायत अध्यक्षा वेदवती माहौर ने संस्थान के प्रयासो को सराहा