उत्तरप्रदेश के फरूख्खाबाद में मध्यप्रदेश के दतिया स्थित गीताज्ञान आश्रम के अधिष्ठात्रा श्री श्री १००८ सदगुरूदेव स्वामी श्री देवनायकाचार्य के आगमन पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजु ने उन्हें परमात्म अवतरण का संदेश देकर ईश्वरीय सौगात भेंट की और संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू आने के लिये आमंत्रित किया, इस मौके पर स्वामी श्री देवनायकाचार्य ने कहा कि शिव ही सभी मनुष्यआत्माओं के पारलौकिक पिता व उद्धारक हैं इनसे बढ़कर अन्य कोई शक्ति नहीं है, इस दौरान श्री मंगला देवी माता मंदिर के मैनेजिंग अध्यक्ष अशोक रस्तोगी एवं पिंकी अग्रवाल भी मोजूद थीं।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज हाथरस में धर्म सम्मेलन का कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज़ करनाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारिज शिमला में नशा मुक्त भारत अभियान