March 21, 2025

PeaceNews

Uttar Pradesh

उत्तरप्रदेश के फरूख्खाबाद में मध्यप्रदेश के दतिया स्थित गीताज्ञान आश्रम के अधिष्ठात्रा श्री श्री १००८ सदगुरूदेव स्वामी श्री देवनायकाचार्य के आगमन पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजु ने उन्हें परमात्म अवतरण का संदेश देकर ईश्वरीय सौगात भेंट की और संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू आने के लिये आमंत्रित किया, इस मौके पर स्वामी श्री देवनायकाचार्य ने कहा कि शिव ही सभी मनुष्यआत्माओं के पारलौकिक पिता व उद्धारक हैं इनसे बढ़कर अन्य कोई शक्ति नहीं है, इस दौरान श्री मंगला देवी माता मंदिर के मैनेजिंग अध्यक्ष अशोक रस्तोगी एवं पिंकी अग्रवाल भी मोजूद थीं।