March 20, 2025

PeaceNews

Madhya Pradesh

वहीं मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले के जिला जेल में भी सात दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन हुआ। कैदियों को बीके सीमा ने कर्मों की गुह्य गति से अवगत कराते सांत्वना दी कि ड्रामा में जो होता है वह भले के लिए ही होता है, इसलिए पुरानी बातों की चिंता न कर भविष्य को राजयोग मेडिटेशन द्वारा सुंदर बनायें। वहीं जेलर जे.एल मंडलोई ने बीके बहनों द्वारा कैदियों के लिए की गयी सेवाओं की जमकर सराहना की।