वहीं मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले के जिला जेल में भी सात दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन हुआ। कैदियों को बीके सीमा ने कर्मों की गुह्य गति से अवगत कराते सांत्वना दी कि ड्रामा में जो होता है वह भले के लिए ही होता है, इसलिए पुरानी बातों की चिंता न कर भविष्य को राजयोग मेडिटेशन द्वारा सुंदर बनायें। वहीं जेलर जे.एल मंडलोई ने बीके बहनों द्वारा कैदियों के लिए की गयी सेवाओं की जमकर सराहना की।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज हाथरस में धर्म सम्मेलन का कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज़ करनाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारिज शिमला में नशा मुक्त भारत अभियान