Uttar Pradesh
1 min readऐसे ही लखनउ के गोमती नगर में आत्म चिंतन भवन सेवाकेंद्र पर जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई इसमें बच्चों ने राधे-कृष्ण, लक्ष्मी-नारायण का रूप धारण कर उनके जैसा गुणवान व चरित्रवान बनने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राधा ने श्रीकृष्ण की महिमा करते हुये कहा कि वह सर्वगुण संपन्न ,सोलह कला संपूर्ण, मर्यादा पुरूषोत्तम तथा किसी को रिंचक मात्र भी दुख न देने वाले डबल अहिंसक हैं ,साथ ही उन्होंने बताया कि विश्वनाथ शिव पिता परमात्मा पुनः हमें राधे – कृष्ण जैसा मधुर व शोभनीय बना रहे हैं।