Uttar Pradesh
1 min readअनेक आत्माओं की सेवा का भाव एवं परमात्म दुआयें हमें कितने बड़े- बड़े विघ्नों से सुरक्षित कर देती हैं इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं हम बात कर रहे हैं उत्तरप्रदेश में हाथरस के आनंदपुरी की जहॉ पर राजयोग शिक्षिका बीके शांता एवं अन्य बहनें ईश्वरीय सेवा अर्थ रक्षाबंधन के कार्यक्रम में भाग लेने हसायन क्षेत्र में जा रही थी तभी उनकी कार एक अन्य वाहन द्वारा साइड न मिलने पर दस फुट गहरे पानी से भरे गढढे में गिर गई लेकिन किसी को भी शारिरिक चोट नहीं आई। सभी सुरक्षित बाहर निकल आये ।
इस घटना को सभी ने पुण्यकर्मों का फल समझते हुये सेवाकेंद्र लौटने पर बीके बहनों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया व दीर्घायु रहने की कामना की।