Uttar Pradesh
उत्तरप्रदेश में अमेठी के अचलपुर में श्री गिरजा बख्शा सिंह इंटर कॉलेज, इंडो गल्फ फर्टीलाइजर, राजा कान्हा शिक्षण प्रशिक्षण एवं पी जी कॉलेज समेत मंगलम महिला महाविद्यालय में माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने राजयोग एवं नैतिक मूल्यों का महत्व बताते हुये कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना और चरित्रवान बनाना। वहीं अन्य नागरिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।