Solan, Himachal Pradesh
1 min readहिमाचल प्रदेश के सोलन में सेवाकेंद्र पर लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला उपायुक्त राकेश कनवर, पंजाब जोन के युवा प्रभाग के कोआर्डिनेटर बीके अरूण, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुषमा एवं अन्य सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
कैंप में राकेश कनवर ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आज के युवाओं को इस प्रकार के प्रोत्साहन एवं जीवन मूल्य युक्त कार्यक्रमों की आवश्यकता है, इनसे ही युवाओं को श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्राप्त होगा और वह अपनी क्षमताओं का प्रयोग सही दिशा में कर सकेगें वहीं बीके सुषमा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं में आत्मविश्वास की बहुत कमी है जिसके कारण वह अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते इस कैंप में वे सभी गुण सिखाये जायेगें जो एक सफल व्यक्तिव्य के लिये आवश्यक हैं।