March 21, 2025

PeaceNews

Shahdara-Delhi

दिल्ली के शहादरा में परमात्मा शिव और शिव शक्तियों द्वारा सतयुगी सृष्टि की स्थापना विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ओमशांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा ने परमात्म अवतरण के बारे में बताते हुये कि वर्तमान समय में सर्वशक्तिमान शिव पिता परमात्मा कन्याओं एवं माताओ को शिवशक्ति बनाकर फिर से एक स्वर्णिम संसार की स्थापना कर रहे हैं, कार्यक्रम में लोधी रोड सेवाकेंद्र की वरिष्ठ फैकल्टी बी.के. पियुष ने भी राजयोग का महत्व बताया।