Science of Meditation and Art of Relaxation
हरियाणा के सिरसा स्थित शांतिसरोवर सेवाकेंद्र पर साइंस ऑफ मेडिटेशन एंड आर्ट ऑफ रिलैक्सेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुंबई से आए मेडिकल कंसलटेंट बीके डॉ. सचिन परब ने कहा कि तन से रिलैक्स होने के लिए हम बहुत सारी तरीके अपनाते हैं लेकिन हमें अगर मन ने रिलैक्स होना है तो पुराने, व्यर्थ और नकारात्मक विचारों को विदाई देनी होगी।
लोगों को व्यसनो से और नकारात्मक विचारों से मुक्त कराने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद स्कूल और हिसार रोड स्थित गर्ग मोटर्स में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बीके डॉ. सचिन परब ने युवाओं को व्यसनमुक्त जीवन के महत्व बतायें और नियमित राजयोग मेडिटेशन करने की सलाह दी, वहीं गर्ग मोटर्स के अधिकारीयों को अपने नैगटिव इमोशन्स को मैनेज करने की युक्तियां बताई।
इन कार्यक्रमों के दौरान बीके डॉ. सचिन परब को शॉल ओढ़कार सम्मानित भी किया गया।