March 20, 2025

PeaceNews

Samba

जम्मू और कश्मीर में संबला के बीएसएफ कैंप में ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीके सारिका, बीके राजसिंह, बीके करण, बीके रितू और जम्मू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके रविंदर समेत कमांडेंट ने दीप जलाकर किया।
किसी भी देश की सुरक्षा में जवानों की सबसे अहम भूमिका होती है ऐसे में उनका तनावमुक्त होना बेहद जरूरी है। इसी उ्देश्य के साथ ये कार्यक्रम वहां पर रखा गया जिसमें स्ट्रेस मैनेजमेंट, हारमोनियस रिलेशंस एण्ड आर्ट ऑफ हैप्पी लिविंग जैसे अनेक विषयों पर बीके सदस्यों ने चर्चा की जिससे सभी जवान लाभान्वित हुए। अंत में कमांडेंट ने बीके सदस्यों को मोमेंटों भेंटकर सम्मानित किया।