Sadabad, Uttar Pradesh

किसानों को सशक्त बनाने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यूपी के सादाबाद में भी नेशनल फार्मर्स डे के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया जिसमें समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधायक विजेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियां बनाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया है इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सम्मान में उनकी जयंती पर किसान दिवस मनाया जा रहा है साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता जगवेंद्र सिंह, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राधा, सादाबाद सेवाकेंद्र प्रभारी व ग्रामीण विकास प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेट बीके भावना ने धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश देते हुए उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया।