Retreat on ‘Choose, Change and Become’ in ORC
1 min readहम अपने मन को क्या स्वीकार करा रहें है, इस पर निर्भर करता है हमारा आत्म विश्वास, अगर आप स्वीकार करते हैं कि आप ये नहीं कर सकते तो सच में आप उसे नहीं कर सकते, क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, इन्ही दुविधाओं में फंसा है आज का युवा। युवाओं की ऐसी दुविधाओं को दूर करने और उनमें छुपे अदम्य साहस को जागरूक करने के लिए गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में Choose, Change, Become विषय पर रिट्रीट का आयोजन किया गया।
पिछले 13 वर्षों से प्रतिवर्ष यह रिट्रीट आयोजित होती आ रही है। जिसमें देश के कई हिस्सों से युवा भाग लेने आते हैं। हर बार की तरह इस बार भी कई युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिन्हें माउंट आबू से आए बीके डॉ. सचिन और दिल्ली में युवा प्रभाग की संयोजिका बीके अनसुईय्या ने संबोधित किया।