Rajasthan
राजस्थान के बीकानेर में अंध विद्यालय, निराश्रत ग्रह एवं अन्य स्थानों पर रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमलमणि, बीके मीना एवं बीके रजनी ने नगर के वरिश्ठ जनों, विभिन्न स्थानों पर प्रवास कर रहे लोगों एवं स्कूली बच्चों को अपने कार्य क्षेत्र में विजयी होने का तिलक लगाया एवं रक्षासूत्र बांधकर सदा खुश रहने की कामना की।
इस अवसर पर बीके कमलमणि ने रक्षाबंधन का संदेश देते हुये कहा कि मायावी बंधनों से मुक्त होने व अपने मूल स्वरूप में स्थित होने का पर्व रक्षाबंधन है इस पर्व में हमें अपने में व्याप्त बुराइयों का त्याग करना चाहिये अपने बच्चों को शिक्षित व संस्कारित कर आगे बढने के लिये प्रेरित करना चाहिये।