वहीं राजस्थान के बूंदी में भी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व वित्तमंत्री हरिमोहन शर्मा, ब्रह्माकुमारीज से आमंत्रित सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भारती, शहर काजी एवं कौमी एकता के प्रतीक अब्दुल शक्कर कादरी, बार एसोसिऐसन के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, सिख्य धर्म से कर्पाल सिंह, दैनिक अंगद समाचार पत्र के प्रधान संपादक मदन मदिर सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।
हेल्प इन रिस्क संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बीके भारती ने कहा कि बुर्जगों को चाहिये कि वह समय के बदलाव को स्वीकार करें एवं अपने स्नेह संपन्न व्यवहार द्वारा जीवन हुये अनुभवों द्वारा सर्व को लाभांवित करें।
More Stories
ब्रह्माकुमारीज हाथरस में धर्म सम्मेलन का कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज़ करनाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारिज शिमला में नशा मुक्त भारत अभियान