March 20, 2025

PeaceNews

Punjab

पिछले दिनों पंजाब के बिगडे हुए हालातों में भी पातड़ा के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पूरी तरह से शहर में अमन व शांति बरकरार रखने में सफल रही, उनकी इसी सफलता को सलाम करते हुए ‘चंडीगढ़ पंजाब यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट’ के सहयोग से ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र पर उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीएसपी दविंदर आरती, एसडीएम काला राम कंसल, एसएचओ अमनपाल विर्क, राजविंदर कौर, डिप्टी कमाडेंट ऑफ सीआरपीएफ प्रवीण नैनीताल और कई सब इंस्पेक्टर्स को बहादुरी पुरस्कार दिए गए।

बिगडे हुई और कठिन परिस्थितियों में भी मन को स्थिर व शांतपूर्ण बनाने के लिए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निशा ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया। अंत में प्रशासन की ओर से भी बीके निशा को सम्मानित किया गया।