Program on “Celebrating Life”
यूपी के आगरा में ईदगाह हिल्स सेवाकेंद्र द्वारा सूर्यदर्शन ऑडिटोरियम में सेलिब्रेटिंग लाईफ विषय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सांसद रामशंकर कठेरिया, जीवन प्रंबधन विशेषज्ञ बीके शिवानी, आगरा सबजोन प्रभारी बीके शीला, ईदगाह हिल्स सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अश्विना ने दीप जलाकर किया।
वास्तव में मनुष्य को भगवान द्वारा दिया हुआ सबसे अनमोल उपहार है जीवन, जिसका एक एक पल हमें पूरी उमंग उत्साह से जीना चाहिए लेकिन आजकल इस भागदौड़ भरी जिदंगी में व्यक्ति शायद इसकी अहमीयत को भूलता जा रहा है लोगो को जीवन को एक जश्न के रूप में जीने की युक्तियां बताने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ बीके शिवानी ने सभी को तनाव को खत्म कर जीवन को उमंग उत्साह से भरपूर करने की युक्तियां बताई।
अंत में शहर के कई गणमान्य लोगों ने बीके शिवानी को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।