January 25, 2025

PeaceNews

Panchkula, Haryana

1 min read

इसी क्रम में हरियाणा के पंचकुला सेवाकेंद्र पर जन्माष्टमी पर्व बड़े ही उत्साह एवं खुशी के साथ मनाया गया जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी राजेश गोयल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

एंकर – इस अवसर पर बीके सदस्यों एवं बच्चों ने राधे-कृष्ण, लक्ष्मी नारायण एवं अन्य देवताओं का सजीव एवं कटपुतली कार्यक्रम के माध्यम से श्रीकृष्ण की लीलाओं का चित्रण कर जन्माष्टमी पर्व मनाया, साथ ही बीके बहनों ने जन्माष्टमी पर्व का आध्यात्मिक महत्व बताते हुये कहा कि ईश्वर की प्रत्येक संतान सर्व शक्तियों व गुणों से संपन्न हैं लेकिन विषय विकारों में फॅस जाने के कारण उसकी शक्तियॉ खत्म हो जाती है जिन्हें पुनः सर्वशक्तिमान शिव पिता उन्हें अपने दिव्य ज्ञान एवं राजयोग से पुनः आत्माओं शक्तिशाली व सर्वगुण संपन्न बना रहे हैं।

इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर एवं राजेश गोयल ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये कहा स्वर्ग जैसी दुनिया निकट भविष्य में जरूर आयेगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.