Nissing, Haryana
1 min read
हरियाणा के निसिंग सेवाकेंद्र का नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोन्दर, पालिका के पूर्व चेयरमेन बलविन्दर सिंह, तहसीलदार रामकुमार ने अवलोकन किया जिनका स्वागत सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मल, करनाल सेक्टर-9 की प्रभारी बीके उर्मिल ने किया आगे उन्होंने चित्रों के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान और रायजोग मेडिटेशन पर विस्तार से चर्चा की और ईश्वरीय सौगात भी भेंट की।