March 20, 2025

PeaceNews

Moga, Punjab

पंजाब के मोगा स्थित लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन में ‘चुनौतीपूर्ण समय में कैसे स्वयं को प्रेरित करें‘ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित किया नई दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेन्द्र से प्रेरक वक्ता बीके पीयूष ने। इस दौरान बीके पीयूष ने अपने वक्तव्य में दिनचर्या में प्रातः काल के समय का महत्व बताया।