Mathura, Uttar Pradesh
1 min readयूपी के मधुरा स्थित राजीव अकैडमी फॉर टैक्नोलोजी एंड मैनेजमेंट में ‘महामारी के समय तनाव प्रबंधन‘ विषय पर ई-गोष्ठी में एम.बी.ए के प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नई दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेन्द्र से प्रेरक वक्ता बीके पीयूष ने तनाव के प्रमुख कारण रिलेशनशिप, रिस्पोंसबिलिटी, रोल्स एवं रुटीन के दबाव को बताया। वहीं राजस्थान के भिवाड़ी से बीके फाल्गुनी ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। इस दौरान डीन डॉ. विकास जैन ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और अपने विचार साझा किए।