March 20, 2025

PeaceNews

Let’s be Online with God

ऐसे ही पंजाब के नंगल में ‘लेट्स बी ओन लाइन विद गॉड ’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बीके उषा ने शिरकत की…. क्लब आडिटोरियम में हुई इस कार्यशाला में बीके उषा ने कहा कि परमात्मा से हमारा निरंतर कनेक्शन बना रहे इसके लिये हमारे जीवन के आदर्श बहुत ऊँचे होने चाहिये….. इसके साथ ही उन्होंने जीवन में सभी के प्रति शुभकामनायें रखने का आह्वान किया।
इस दौरान बच्चों ने नृत्य और लघु नाटिका प्रस्तुत कर सबका मालिक एक और विश्व को अपना परिवार मानने की प्रेरणा दी।