Karnal
1 min readकरनाल के सेक्टर-7 स्थित सेवाकेंद्र में दो दिवसीय राजयोग द्वारा सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में माउंट आबू से ज्ञानामृत पत्रिका की सह संपादिका बीके उर्मिला मुख्य वक्ता के रूप से आंमत्रित थी बीके उर्मिला ने बताया कि मनुष्य अनेक जन्म लेता है, और प्रत्येक जन्म में उसके माता पिता अलग–अलग होते हैं, पर परमात्मा से उसका रिस्ता अपरिवर्तनशील है, इसलिए वहीं हमार सच्चा साथी है।
कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेम, बीके संगीता, समेत करनाल, नीलोखेडी व घरौंदा से लगभग 500 से अधिक लोग मौजूद थे।